Raibareli-हाईस्कूल में प्रिंस गुप्ता तो इण्टरमीडिएट में रितु सिंह ने किया ब्लाक टॉप

Raibareli-हाईस्कूल में प्रिंस गुप्ता तो इण्टरमीडिएट में रितु सिंह ने किया ब्लाक टॉप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणामों में केवी शिवगढ़ का आया शतप्रतिशत रिजल्ट

 शिवगढ़-रायबरेली-शुक्रवार को आए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा  परिणामों में इण्टरमीडिएट में केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में बालिकाओं का दबदबा रहा। केंद्रीय विद्यालय की रितु सिंह ने इण्टरमीडिएट में 471 प्राप्त कर 94.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर   विद्यालय में पहले स्थान प्राप्त किया तो वहीं मुस्कान पटेल ने 416 प्राप्त कर 83.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान अर्जित करने वाली अदीबा फातिमा ने 415 प्राप्त कर 83 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने इण्टरमीडिएट में पास होने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। तो वहीं सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शिवगढ़ क्षेत्र के आर.डी.आर.के पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा विद्यालय के छात्र प्रिंस गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ब्लॉक में पहला स्थान हासिल किया। ब्लाक में दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के छात्र अनंत बाजपेई रहे, अनंत बाजपेई ने 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया। आर.डी.आर.के पब्लिक स्कूल के सूजन व नमन ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के अनुपम ने 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया। आर.डी.आर.के पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रवि कुमार वर्मा ने विद्यालय के टॉप छात्रों को बधाई दी।