रायबरेली-ऊंचाहार में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों ने किया हमला पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत,

रायबरेली-ऊंचाहार में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों ने किया हमला पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल गाँव में एक व्यक्ति पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित पीयूष मिश्रा ने गुरुवार को ऊंचाहार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

पीयूष मिश्रा, जो पट्टी रहस कैथवल गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे अपने बेटे की दवा लेने जा रहे थे। तभी गांव के नीरज यादव के साथ अपने दरवाजे के सामने सरकारी पक्की सड़क पर पहले से घात लगाए बैठे पिता-पुत्र और उनके दो अज्ञात साथियों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में पीयूष मिश्रा के सिर और शरीर के कई अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति पूर्व में जिला बदर अपराधी रह चुका है। उसने सभी के सामने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अपशब्द कहे।

पीयूष मिश्रा ने आशंका जताई है कि भविष्य में उनके साथ कोई बड़ी गंभीर घटना हो सकती है। उन्होंने पुलिस से मेडिकल परीक्षण कराकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।