Raibareli-BDO आवास परिसर से चोरों ने समरसेबुल मोटर व पाईप चोरी कर पुलिस को दे दी चुनौती।

Raibareli-BDO आवास परिसर से चोरों ने समरसेबुल मोटर व पाईप चोरी कर पुलिस को दे दी चुनौती।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम अवस्थी
 मो-9451782183


महराजगंज-रायबरेली-क्षेत्र में जहां दर्जनों चोरियां खुलासे के इन्तेजार में है तों वहीं रविवार की रात कोतवाली के सामने स्थित खंड विकास अधिकारी आवास परिसर से चोरों ने समरसेबुल मोटर व पाईप चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है। अब इसे चोरों की हिमाकत कहे या खाकी के इकबाल में कमी फिलहाल मौजूदा कोतवाल की लचर कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
.
      बताते चले को बुधवार को खंड विकास अधिकारी महराजगंज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कोतवाली के सामने स्थित अपने आवास परिसर से अज्ञात चोरों के द्वारा समरसेबुल मोटर एवं पाईप चोरी किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहीं है। बीडीओ आवास में चोरी होने की घटना से लोग हतप्रभ है क्षेत्र में चर्चा है की जब कोतवाली के सामने चोरों में पुलिस का खौफ नहीं रहा तों फिर क्षेत्र में अमन चैन की बात करना बेईमानी है। फिलहाल मौजूदा कोतवाल की लचर कार्यशैली एवं क्षेत्र के बजाए आवास में अधिक समय बिताने की चर्चा आम है जिससे चोरों के हौसले बुलंद देखें जा रहे।