रायबरेली - इंस्टाग्राम के प्यार ने तोड़ी धर्म की दीवार, एक दूसरे के हुए सनी और रूबी

रायबरेली - इंस्टाग्राम के प्यार ने तोड़ी धर्म की दीवार, एक दूसरे के हुए सनी और रूबी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर , रायबरेली- क्षेत्र के एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती की इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई प्रेम कहानी तब एक पवित्र रिश्ते में बदल गई, जब उन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी कर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। कहते हैं प्यार में न धर्म देखा जाता है और न ही जाति, बस दिल मिल जाते हैं, क्योंकि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही हुआ सनी कुशवाहा और रूबी के साथ, दोनों ने समाज और परिवार के बीच हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की और खुश नजर आए। उनके इस पवित्र बंधन में बंधने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनी कुशवाहा जनपद रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मवैया के रहने वाले हैं, वहीं रूबी भदोही जनपद की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हुई। उक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई बातचीत पहले तो दोस्ती में बदली, फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वह प्यार में तब्दील हो गई। करीब 1 वर्ष पहले दोनों आमने-सामने मिले और पहली ही मुलाकात में उन्होंने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया, दोनों ने तय किया कि जिएंगे तो साथ में, मरेंगे तो साथ में, वरना कुछ और नहीं। खैर समय बीता और उनका यह फैसला तब सकार हुआ जब सनी एक मंदिर पहुंचा और पंडित जी से शादी की बात की। पंडित जी ने हरचंदपुर क्षेत्र में स्थित अचलेश्वर मंदिर प्रांगण में दोनों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष मोनू सिंह भदौरिया, कमलेश यादव प्रधान फरीदपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरचंदपुर के कार्यवाहक राजनाथ, सतीश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचार प्रमुख धनंजय, अभिषेक बाजपेई, संतोष सिंह, संजीत सिंह, चंदन द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने उक्त नव दम्पति को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी हैं।