Raibareli-परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय:पूर्णिमा श्रीवास्तव

Raibareli-परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय:पूर्णिमा श्रीवास्तव
Raibareli-परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय:पूर्णिमा श्रीवास्तव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484

रायबरेली - जिला महिला चिकित्सालय में विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े का उद्घाटन माननीया श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली के द्वारा किया गया । डॉ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में सन 1990 में मनाया गया था तब से तब से प्रति वर्ष इसे  जनसंख्या दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है ताकि हम बढ़ती हुई जनसंख्या के सभी पहलुओं पर अपना ध्यान दे सकें। यह अनुमानित है कि इस वर्ष कुल जनसंख्या का आंकड़ा 8 अरब को छू जाएगा अगर हम मानव के

 इतिहास को देखें तो हर 12 वर्ष में जनसंख्या एक अरब बढ़ रही है इस वर्ष के अंत तक यह संख्या 8 अरब को छूने जा रही है। भारतवर्ष की आबादी लगभग 135 करोड़ हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ को पार कर गयी है। बढ़ती हुई आबादी के लिये हमारे प्राकृतिक संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं। अतएव बेहतर जीवन स्तर हेतु यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपना परिवार सीमित रखे। श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि जनसंख्या को स्थिर रखने हेतु आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा। जिनका परिवार पूरा हो गया है वे स्वेच्छा से आकर सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क पुरूष या महिला नसबन्दी को अपनाए।
डॉ ए के चौधरी ने बताया कि यह पखवाड़ा दो चरणों मे मनाया जा रहा है। 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा  एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा।
परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबन्धक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी इच्छुक दंपत्ति नसबन्दी की सेवाएं चाहते हैं वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला चिकित्सालय में आकर निःशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्राप्त कर सकते है।अस्थायी विधि की सेवाएं नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी ANM, आशा अथवा संगिनि से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार वन किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह सीएमएस डॉक्टर महेंद्र मौर्या, महिला सी एम एस डॉ रेणु चौधरी, अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ ए के चौधरी  DPM राकेश प्रताप सिंह, DCPM बृजेन्द्र शुक्ला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना, अनिल पांडेय, अंजलि , FWC  श्रीमती रीता सिंह,UPTSU से कमलेश कुमार , परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबन्धक हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।