Raibareli-ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तिरंगे को लेकर की अपील

 Raibareli-ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तिरंगे को लेकर की अपील

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली की ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तिरंगे को लेकर अपील जारी की है। उन्होंने आम लोगों से तिरंगे को उतारने के दौरान उन्हें ससम्मान फोल्ड कर घरों में सुरक्षित रखने का आवाहन किया है। दअरसल आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे देश समेत रायबरेली में भी धूमधाम से मनाया गया। यहां 11 अगस्त से लगातार जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए वहीं 13 अगस्त से लगातार तिरंगा यात्राओं के साथ लोगों ने घरों पर तिरंगा लगाया है। आगामी 17 अगस्त को करोड़ों की तदाद में निजी स्थानों पर लगाये गए तिरंगे उतार लिए जाएंगे। ऐसे में फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का पालन करते हुए इन्हें पूरे सम्मान के साथ घरों में सुरक्षित रखने के लिए ज़िलाधिकारी ने एक वीडियो भी जारी किया है। इंटरनेट मीडिया से डाउनलोडेड इस वीडियो में तिरंगा उतारने के बाद भी उसका सम्मान कैसे बरकरार रखा जाए यह बताया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि तिरंगे को सम्मान पूर्वक तरीके से ही फोल्ड करना है।