रायबरेली - क्षेत्र की प्रतिभाओं को नहीं मिल रहा है उचित सम्मान, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

रायबरेली - क्षेत्र की प्रतिभाओं को नहीं मिल रहा है उचित सम्मान, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- कहते हैं "प्यार अगर एकतरफ़ा हो तो सफल नहीं होता" ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों क्षेत्र के व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली में देखने को मिल रहा है। जिसका दर्द क्षेत्र की कुछ युवा प्रतिभाओं ने सोशल मीडिया पर बयां किया है। विदित हो कि कस्बे में संचालित चैंपियंस मार्शल आर्ट एकेडमी के फाइटर्स जो देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। परंतु उन प्रतिभाओं को जब क्षेत्र के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का हौसला और प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है तो, वह सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। उक्त एकेडमी के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वर्षों से हम बछरावां व जनपद रायबरेली की ओर से खेलते हैं, जीतते हैं और अपने क्षेत्र बछरावा व जनपद रायबरेली का नाम देश के विभिन्न हिस्सों में रोशन करते हैं। लेकिन आज तक हमें ऐसा कोई भी सम्मान नहीं मिला, वास्तव में जिसके हम हकदार हैं। हमारी प्रतियोगिताओं देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होती है और उनमें बड़े-बड़े राजनेता व विधायक आते हैं, जो हमारी वजह से यानी हमारी प्रतिभा एवं हमारे खेल के प्रदर्शन से हमारे क्षेत्र बछरावां और व रायबरेली को जानते हैं। लेकिन हमें सिर्फ अपने क्षेत्र के कुछ लोगों के वादे ही मिले, न तो किसी व्यापारी ने हमारा सम्मान किया और न ही किसी राजनेता ने हमारा हौसला बढ़ाया। बल्कि  एक प्रतियोगिता के पश्चात हमारी एकेडमी के खिलाड़ियों की जीत पर सिर्फ सोशल मीडिया पर हमे बधाई देने के लिए क्षेत्र के ही एक पत्रकार महोदय ने हमसे नगद राशि भी ली। हमें अभी तक हमारे ही अपनों से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके हम वास्तव में हकदार हैं। ऐसे में हमारे जैसी आने वाली अनेकों युवा प्रतिभाएं जो अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए खून पसीना बहा रही है, वह भी पीछे हटती हुई नजर आएंगी। साथ ही साथ खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि आज के समय में हर वह खिलाड़ी अपने उन नेताओं व जनप्रतिनिधियों एवं व्यवसाईयों से सम्मान पाने का हकदार है, जो कंबल बाटने फोटो खिंचवाते हुए नजर आते हैं, लेकिन प्रतिभाओं के खेल एवं उनके कौशल के प्रदर्शन पर उन्हें सम्मान देने में हिचकिचाते हैं। और उनमें से कुछ व्यापारी और राजनेता सिर्फ आज के समय में पैसे और रुतबे के बल पर विभिन्न खेलों में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का ही सम्मान करना उचित समझते हैं। जबकि अपनी प्रतिभाओं से अपने क्षेत्र का नाम देश के कोने कोने में रोशन कर रहा हर खिलाड़ी सम्मान का अधिकारी है। सोशल मीडिया पर चैंपियंस मार्शल आर्ट एकेडमी के फाइटर्स का यह बयां किया दर्द चर्चा का विषय बना हुआ है, और क्षेत्रीय लोग ऐसे जन प्रतिनिधियों एवं व्यवसाईयों को कोसते हुए भी नजर आ रहे हैं, जो सिर्फ खानदानी रुतबे और पैसे में के बल पर मजबूत बने खिलाड़ियों का सम्मान करने मंचों पर पहुंच जाते हैं।