रायबरेली: समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में बलीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन

रायबरेली: समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में बलीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: बलीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन

समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में स्वर्गीय अवधेश सिंह की पुण्य स्मृति में डलमऊ तहसील क्षेत्र के बलीपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायबरेली के साथ-साथ सिमहँस हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर एवं शंकुश कैंसर हॉस्पिटल, रायबरेली के सहयोग से संपन्न होगा।

यह स्वास्थ्य शिविर शनिवार, 20 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा, साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी।

आयोजकों के अनुसार, शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और समय रहते बीमारियों की पहचान कर उनका उचित उपचार सुनिश्चित करना है।

समाजसेवी विकास सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और अपने तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें।