Raibareli- सब गोलमाल है,,,कुछ का हुआ फेरबदल तो कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार,,,

Raibareli- सब गोलमाल है,,,कुछ का हुआ फेरबदल तो कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली -तीन साल से अधिक समय से एक ही कार्यक्षेत्र में जमे हुए 25 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए एसडीएम ने कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया है‌।

        बृहस्पतिवार एसडीएम राजेश कुमार ने कई वर्षों से एक ही ग्राम पंचायत में जमे हुए लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। प्रमोद कुमार गुप्ता को गंगौली से रामसांडा, तनवीर अहमद को खो जनपुर से सवैया धनी, आदित्य कुमार सिंह को बिकई से मिर्जापुर एहारी, अंकिता यादव को कमोली से खालिकपुर कला, आलोक कुमार अवस्थी को रामसांडा से कमोली, सुशील प्रकाश को खालिकपुर कला से मतरौली, मनोज कुमार पाल डेडौली से मतरमपुर, रावेंद्र कुमार मौर्य गंगेहरा गुलालगंज से उमरन, कोमल यादव सिद्धौर से धर्मदास पुर, सुनील कुमार त्रिपाठी को चिचौली से बेनी कामा रवि कांत केसरवानी को उमरन से गंगेहरा गुलालगंज अज त्रिपाठी मतरमपुर से डेडौली तथा शंकरलाल को सराय श्री बक्स से कोटरा बहादुर गंज, पुष्पेंद्र कुमार सोनकर को ऊंचाहार से बिकई स्थानांतरित किया गया है। वहीं हनुमंत प्रसाद को शहजाद पुर से गंगौली के साथ शहजाद पुर, हरिद्वार प्रसाद को पट्टी रहस कैथवल से खरौली के साथ पट्टी रहस कैथवल, वकार अहमद को सराय बक्स से खजुरी के साथ खजुरी,  विनोद कुमार मौर्य को खोजनपुर से सवैया धनी व खोजनपुर सितेश सिंह को कमालपुर से जगतपुर तथा टांघन, पंकज वर्मा को कुसुमी से चिचौली के साथ धोबहा, दयाशंकर यादव को भीख से सिद्धौर के साथ भीख तथा अरुण प्रताप सिंह को धोबहा क्या स्थान पर कुसुमी तथा साथ में रामगढ टिकरिया, राकेश कुमार को धूता से सुदामापुर के साथ धूता, दीपांकर साहू को रसूलपुर से रोहनिया तथा अतिरिक्त में कमालपुर व अमरनाथ को उसरैना से रसूलपुर तथा श्री शंकरलाल को सराय श्री वक्त से कोटरा बहादुरगंज तथा साथ में अरखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि शासन की पारदर्शिता को देखते हुए लेखपालों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।