रायबरेली-मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने समाप्त कर ली जीवन लीला

रायबरेली-मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने समाप्त कर ली जीवन लीला

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर  तिवारी


- घर में फंदे पर लटकता मिला शव

ऊंचाहार -रायबरेली - पत्नी को लेने ससुराल गए युवक से उसकी जीवन संगनी ने साथ चलने से इंकार कर दिया । पति इस बात से इतना आहत हुआ कि उसने अपनी जीवन लीला जी समाप्त कर ली । उसका शव उसके घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है ।
      मामला क्षेत्र के गांव हुल्ला का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग का है। गांव के मान सिंह की शादी करीब दो साल पहले हुई थी । उसकी पत्नी काफी समय से अपने मायके के थी । वह मंगलवार को अपनी ससुराल पत्नी को बिदा कराने गया हुआ था । बताया जाता है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया । पत्नी के इंकार से पति बहुत आहत हुआ , वह वापस अपने घर लौट आया। घर आकर वह गुमसुम रहने लगा। बुधवार की शाम को वह अपने घर के कमरे में अकेला था । परिवार के लोग घरेलू कामकाज में लगे हुए थे । काफी देर बाद जब परिजन मान सिंह के कमरे में गए तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए। मान सिंह का शव फंदे पर लटक रहा था । उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गांव पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या की है । मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।