Raibareli-कर्तिक जोशी का कस्बे में जोरदार स्वागत

Raibareli-कर्तिक जोशी का कस्बे में जोरदार स्वागत
Raibareli-कर्तिक जोशी का कस्बे में जोरदार स्वागत

-:विज्ञापन:-


 
अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो-7007782057
     9838 39 2747





रायबरेली -बछरावां-1008 किलोमीटर अयोध्या श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे समलित होने इंदौर के ऐथलीट कर्तिक जोशी इंदौर से मैराथन दौड़कर अयोध्या   के लिये दिनाकं 05.01.2024 को निकले थे। बताते चले की अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत के साथ निकले हैं। जिनका ओवरब्रिज के पास फूल मालाओं से स्वागत किया गया और इस दौरान भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का सौभाग्य मिलने जा रहा है । इनके स्वास्थ की देख रेख तथा खाने पीने व अन्य जिम्मेदारिया इंदौर महू की प्रतिष्ठित कंपनी  मेमर्ष पाथ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है । काफिले मे उनके साथ एक एम्बुलेंस और दो कार भी चल रही हैं । जिनका कंपनी की संचालित परियोजना लखनऊ रायबरेली पर मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह,  देवेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार पटेल ,शिव कुमार सेन, विकाश सिंह व बादल योगी द्वारा   स्वागत व अभिनंदन किया गया।