रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाल की अनोखी पहेल जाने क्या,,,,,,?

रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाल की अनोखी पहेल जाने क्या,,,,,,?
रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाल की अनोखी पहेल जाने क्या,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो -8742935637




ऊंचाहार-रायबरेली-यातायात सुरक्षा माह को लेकर पुलिस ने हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन और सीट बेल्ट लगाकर कार समेत अन्य वाहन ना चलाए जाने पर चालकों को गुलाब का फूल व लालपाप भेंट किए। इस दौरान लोगों को सुरक्षा उपकरणों के साथ सुरक्षित वाहन चलाने की नसीहत भी दी गई। पुलिस की इस अनूठी पहल को लेकर दिनभर लोगों में चर्चा का बिषय बना रहा।
         बिना सुरक्षा के ही लोग वाहन लेकर सड़कों पर निकल पड़ते हैं। ऐसे में दुर्घटनाएं होने पर उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। वृहस्पतिवार को कोतवाल बालेंदु गौतम ने कस्बा के मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग लगाकर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हेलमेट लगाकर बाइक स्कूटी व सीट बेल्ट लगाकर कार समेत अन्य वाहन ना चलाने वालों को गुलाब के पुष्प व लालीपाप चाकलेट देते हुए अपील की है कि बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कोतवाल बालेंदु गौतम ने कहा कि कोहरे व रात समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। असुरक्षित यात्रा करने पर लोग अपनी जाने गंवा परिजनों को जिंदगी भर का गम दे जाते हैं। यातायात सुरक्षा को लेकर प्रतिदिन सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए जा रहे हैं। जो कोहरे व रात के वक्त रामबाण से कम नहीं है।