रायबरेली - तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलटा, लगभग तीन दर्जन मुर्गियों की हुई मौत

रायबरेली - तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलटा, लगभग तीन दर्जन मुर्गियों की हुई मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूवा चौराहे के पास सोमवार सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आसपास रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलट गया। जिसमें लदी मुर्गियों में कुछ की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पिकअप बछरावा से लखनऊ की ओर जा रहा था। जैसे ही यह लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूवा चौराहे की निकट पहुंचा, तभी तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लदी मुर्गियों में से लगभग तीन दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनएचएआई के कर्मचारियों के द्वारा क्रेन के माध्यम से पिकअप को सीधा कराकर हाईवे मार्ग से किनारे कराया गया है। वही उसमें लदी जिंदा एवं मृत मुर्गियों को भी हाईवे के किनारे करा दिया गया है।