रायबरेली - कई दुकानों व ऑटो को टक्कर मारते हुए घर में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, टला बड़ा हादसा

रायबरेली - कई दुकानों व ऑटो को टक्कर मारते हुए घर में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, टला बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

महाराजगंज, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार की देर रात महाराजगंज से रायबरेली की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार  अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित कई दुकानों में, एक ऑटो और एक घर के टीनसेट को टक्कर मारते हुए घुस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के निकट नवोदय चौराहे पर रविवार की देर रात लगभग 10:00 बजे के आसपास महाराजगंज से रायबरेली की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे स्थित कई दुकानों को टक्कर मारने के साथ एक ऑटो को अपनी चपेट में लेते हुए एक घर के टीन सेट को भी टक्कर मार दी। जिसमें अजीजगंज निवासी राजेंद्र की पान की गुमटी, सैनपुर निवासी जयशंकर की दुकान और अजीजगंज निवासी सर्वेश मौर्य की पान की गुमटी को रौद दिया। इसके अलावा राम बाबू सोनकर के घर का टीन सेट और अजीजगंज निवासी सोनू का ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों को नुकसान पहुंचा है। वहीं दुकानों को तोड़ते हुए ट्रक डॉक्टर हीरालाल के घर के बाहर स्थित बिजली की खंभे से टकराया और फिर आगे मौजूद गिट्टी के ढेर में फंसकर रुक गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को यहां बाजार लगता है, यदि यह घटना आधे घंटे पहले होती तो दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में समा जाते। गनीमत यह रही की उस समय घटनास्थल पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर ट्रक चालक बेहोशी की हालत में मिला है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त चालक नशे की हालत में था और उसकी गाड़ी से पुलिस को शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि ट्रक चालक को मय वाहन सहित कब्जे में ले लिया गया है। और घायल ट्रक चालक को इलाज करेंगे अस्पताल पहुंचाया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।