रायबरेली - यातायात उप निरीक्षक की मिली भगत से ऑटो चालको का आतंक, कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर लगाते हैं जाम

रायबरेली - यातायात उप निरीक्षक की मिली भगत से ऑटो चालको का आतंक, कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर लगाते हैं जाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

पूर्व में जाम की स्थिति को लेकर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर चुके एसपी का इस समस्या पर क्या होगा रुख, यक्ष प्रश्न? 

बछरावां ,रायबरेली- थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत चौराहे से लेकर मेन मार्केट शिवगढ़ रोड पर इन दिनों कस्बे में तैनात यातायात उपनिरीक्षक की मिली भगत से आटो चालको का आतंक देखने को मिल रहा है। विदित हो कि कस्बे में तैनात यातायात उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह की मिली भगत से इन दिनों कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर कस्बे की मुख्य मार्केट कहीं जाने वाली शिवगढ़ रोड पर सुबह से ही ऑटो चालकों का मनमाना रवैया देखने को मिल रहा है। पूर्व में नगर पंचायत को जगह न मिलने के कारण टेंपो स्टैंड का ठेका निरस्त कर दिया गया। जिसके कारण ऑटो चालक सड़क मार्ग पर ही कतारबद्ध तरीके से ऑटो खड़ा कर देते हैं। जिससे आने-जाने वाले दो पहिया वाहन चालको एवं पैदल यात्रा कर रहे राहगीरो को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। हालत तो यह भी है कि कतारबद्ध तरीके से खड़े इन ऑटो की वजह से कस्बे का मुख्य चौराहा भी जाम के आगोश में समाता हुआ दिखाई देता है और मुख्य चौराहे पर ही बैठे यातायात उप निरीक्षक रामबाबू सिंह अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर भी मूक दर्शक बने हुए दिखाई देते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह जो की पूर्व में जाम की स्थिति को लेकर निवर्तमान थाना प्रभारी पंकज त्यागी को लाइन हाजिर भी कर चुके हैं। अब वह कस्बे की इस गंभीर समस्या पर क्या रुख अपनाते हुए नजर आते हैं यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?