रायबरेली - अपनी ही घूम धारी जमीन पर दबंगों के आतंक से मजदूर नहीं बन पा रहा है अपना मकान

रायबरेली - अपनी ही घूम धारी जमीन पर दबंगों के आतंक से मजदूर नहीं बन पा रहा है अपना मकान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

अगर बछरावां थाने में न हुई कार्यवाही तो पुलिस अधीक्षक से लगाऊंगा न्याय की गुहार: पीड़ित

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के पलही बाजार में एक मजदूर को अपनी ही भूमिधरी जमीन पर घर बनाने से रोका जा रहा है। पीड़ित हरिराम का कहना कि दबंगों ने उन्हें निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी है और पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है।हरिराम ने बताया कि जब वह अपनी जमीन पर घर का निर्माण करवा रहे थे, तो कुछ दबंगों ने उन्हें धमकी दी कि वे रात में घर निर्माण को गिरवा देंगे। उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने भी निर्माण कार्य रुकवा दिया है।पीड़ित के अनुसार, उन्होंने इस संबंध में बछरावां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हरिराम ने कहा है कि परेशान करने वाले दबंग दूसरे ग्राम सभा के निवासी हैं और उनका इस जमीन से कोई संबंध नहीं है, फिर भी वे उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं। हरिराम ने चेतावनी दी है कि यदि बछरावां थाने में उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होती है,तो वह पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देंगे। इस मामले में बछरावां थाना प्रभारी अरविंद से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जानकारी के अनुसार, वह किसी मीटिंग में व्यस्त थे। मामले की जानकारी के लिए सीओ प्रदीप कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन भी नहीं उठा।