रायबरेली-परहित सरिस धर्म नहीं भाई: मारुति नंदन बाबूजी महाराज

रायबरेली-परहित सरिस धर्म नहीं भाई: मारुति नंदन बाबूजी महाराज
रायबरेली-परहित सरिस धर्म नहीं भाई: मारुति नंदन बाबूजी महाराज

-:विज्ञापन:-

 
बछरावां- रायबरेली - विकासखंड बछरावां के चुरुवा ग्राम सभा में बीते एक सप्ताह से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। कथावाचक मारुति नंदन बाबूजी महाराज ने कहा कि परहित से बढ़कर संसार में कोई धर्म नहीं है, दूसरे की पीड़ा को समझने वाला संसार में सबसे बड़ा दानी माना जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन भगवान के नाम का स्मरण करना चाहिए क्योंकि परलोक में भगवान के नाम के अतिरिक्त कुछ भी साथ नहीं जाता है। धन, वैभव कुछ समय के लिए मानव जीवन में प्रभुता का कारण है, लेकिन अंतिम समय भगवान नाम स्मरण ही मुक्ति का द्वार है। इस




 दौरान ग्राम प्रधान रोशनी त्रिवेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध त्रिवेदी, विकास त्रिवेदी ,अनुराग त्रिवेदी के द्वारा आए हुए भक्तों को साल वितरित किया गया एवं अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया है । इस मौके पर राज नारायण शुक्ला, श्याम नारायण शुक्ला ,श्याम जी शुक्ला, आलोक सिंह, अमन तिवारी, मनीष मिश्रा, अमित शर्मा, ललित शर्मा, राजू पाल, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।