Raibareli-छात्र अहम का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन*

Raibareli-छात्र अहम का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन*
Raibareli-छात्र अहम का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*छात्र अहम का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन से विद्यालय परिवार ने व्यक्त की खुशी*



सरेनी-रायबरेली-स्थानीय बेनीमाधव पब्लिक स्कूल सरेनी के छात्र का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में चयन होने से लोगों ने खुशी व्यक्त की है!विकास क्षेत्र के बेनीमाधव पब्लिक स्कूल में शिक्षारत हुल्लापुर गांव के रहने वाले छात्र अहम ने जवाहरलाल नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला महराजगंज में कक्षा 6


 में प्रवेश हेतु परीक्षा दिया था!जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागी के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र छात्र के पते पर पहुंचा है!इसमें छात्र के अस्थाई चयन की सूचना दी गई है,जो कि 26 जून को भेजा गया है!छात्रा के चयन से विद्यालय परिवार अध्यक्ष राजू तिवारी प्रधानाचार्य आर.के. सिंह,प्रबंधक करण सिंह,बचई सिंह,सक्षम तिवारी,राखी,शोभा,पल्लवी ने खुशी व्यक्त की है!