रायबरेली-ऊंचाहार में पांच लोगों का बाइक पर सवारी करने का वीडियो वायरल, जिम्मेदार बेखबर,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में पांच लोगों का बाइक पर सवारी करने का वीडियो वायरल, जिम्मेदार बेखबर,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-तीन किशोरों समेत पांच लोगों का बाइक पर सवारी करने का वीडियो वायरल हो गया है। बाइक सवार यातायात नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। जहां बाइक पर तीन लोगों की सवारी को लेकर पुलिस चालान कर देती वहीं एक बाइक पर तीन किशोरों समेत पांच लोगों का बाइक पर कलाबाजी कर सफर करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को पुलिस कार्रवाई का बेसब्री से इन्तिजार है।
       अदरसल बाइक पर पांच लोगों के सवारी करने का वायरल हुआ यह वीडियो एक दिन पूर्व शनिवार का ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाईपास का बताया जा रहा है। जहां एक पल्सर बाइक पर तीन किशोर और और दो युवक बाइक की सवारी कर फर्राटे भर रहे हैं। बाइक पर सवार युवक बता रहा है कि वह ड्यूटी से लौट रहा है ओर किशोरों को उनके घर छोड़ने जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में वायरल वीडियो की चर्चा तेजी से हो रही है।
यातायत प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी से बात कर लिजिए यह उनकी भी जिम्मेदारी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि वायरल विडियो की जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर जांच करवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।