उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के दफ्तर में पुलिस का छापामार खुलासा, बड़ी मात्रा में कैश और 10 पिस्तौल भी बरामद

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के दफ्तर में पुलिस का छापामार खुलासा, बड़ी मात्रा में कैश और 10 पिस्तौल भी बरामद

-:विज्ञापन:-

प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय में छापामार बड़ी कार्रवाई की है। अतीक के कार्यालय से हथियारों का जखीरा और बड़ी मात्रा में कैश के साथ जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई है। अतीक के कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद है।

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय में छापामार बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को अतीक के कार्यालय से हथियारों का जखीरा, लाखों रुपए नगद और इसके साथ ही 10 पिस्तौल भी बरामद हुई हैं। अब अतीक के दफ्तर में पुलिस नोटों की गिनती कर रही है।

शूटआउट के 27 दिन बाद अतीक के दफ्तर पर पुलिस के छापे पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। 27 दिनों तक अतीक के दफ्तर पर छापा क्यों नहीं पड़ा? आखिर 27 दिनों तक यहां कोई सर्च नहीं क्यों नहीं हुई थी। प्रयागराज पुलिस की कई लापरवाही भी सामने आई हैं। अतीक के 2 बेटों को लेकर भी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस कस्टडी से शाइस्ता कैसे फरार हुई थी?