Raibareli- जानलेवा हमले में फरार 15 हजार का इनमिया मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raibareli- जानलेवा हमले में फरार 15 हजार का इनमिया मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार 15 हजार के इनमिया मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, मुख्य आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हटवा गाँव निवासी लालबहादुर यादव पर दो लोगों ने शराब पिलाकर घर से कुछ दूर खेतों में ले जाकर उसका गला रेत दिया

.
 था और आरोपी उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गये थे, परिजनों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था,जहां उसका उपचार चल रहा है, वहीं घटना के   36 घण्टे बाद लालबहादुर के भाई राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक कुमार निवासी खौसनहा मजरे सूची कोतवाली सलोन व नत्थू निवासी पूरे भीखा मजरे


 सरायं दामू थाना भदोखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, तीन दिन पूर्व पुलिस ने नत्थू को गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस को दिये बयान में रंजीत पटेल निवासी गुंझी मजरे चिचौली थाना जगतपुर को घटना में सहयोग देने की बात बताई थी, हालांकि पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था और मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी की तलाश की जा रही थी, बीती 28 तारीख को पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
शुक्रवार की शाम मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की अभिषेक व रंजीत चड़रई चौराहे पर खड़े हैं और कहीं भागने की फिराक में है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और उन्हें कोतवाली लेकर आयी, जिन्हें शनिवार को जेल भेजा गया है।वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से बरामद किया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।