Valentine Week के 7 दिनों का गजब है कनेक्शन, जानें आगे की कहानी, 14 फरवरी के बाद वाला है सबसे मजे़दार!

फरवरी का महीना शुरू होते ही माहौल में प्यार-मोहब्बत के जज़्बात घुलने लगते हैं. हिंदी कैलेंडर के मुताबिक ये बसंत ऋतु का असर होता है तो पश्चिमी देशों में ये हवाएं वैलेंटाइन सीज़न की होती है. कुल 9 दिनों का वैलेंटाइन वीक अपने आपमें में मोहब्बत की ऐसी दास्तान है, जो काफी दिलचस्प है. इसका हर दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. वैसे प्यार के इज़हार के बाद के दिन ज्यादा ही इंटरेस्टिंग होते हैं.
आपको बता दें कपल्स का प्यार जताने का मौसम फरवरी का पहला हफ्ता खत्म होने के दिन से शुरू हो जाता है. 7 फरवरी से ही प्रेमी 14 फरवरी का माहौल बनाना शुरू कर देता है. 7 फरवरी को मनाया जाता है रोज़ डे, यानि प्रेमी अपनी प्रेमिका या फिर वो जिसे प्रपोज़ करने वाला है, उसे गुलाब का फूल देता है.
अब वैलेंटाइंस डे तो निकल गया, फिर शुरू होता है सिलसिला असलियत में लौटने का. भई 15 फरवरी आते ही थप्पड़ का सिलसिला जारी हो जाता है. ये स्लैप डे है, जहां नाराज़गी का इज़हार जारी हो जाता है. फिर आता है किक डे, यानि जिस किसी को दूसरे को लात मारकर भगाना है, वो ये काम 16 फरवरी को कर देता है. फिर परफ्यूम डे पर वे खुशबुओं की तरह अलग उड़ने लगते हैं और 18 फरवरी को फ्लर्टिंग चालू हो जाती है. 19 फरवरी को कनफेशन डे के दिन वो अपनी नफरत या प्यार को कनफेस कर देते हैं. 20 फरवरी के खास दिन वो अपने एक्स को याद करते हैं और फाइनली 21 फरवरी को वे ब्रेक अप करके अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं.


