ट्रेजरी में जमा कराई जाएगी बिल्डर से बरामद रकम, डिक्की में मिले थे नोट; गिनते-गिनते थक गए थे अफसर
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार रात शराब तस्करों की टोह में लगी पुलिस और आबकारी विभाग के दस्ते को एक कार से बरामद दो करोड़ रुपये ट्रेजरी यानी सरकारी कोष में जमा कराए जाएंगे।
मांट पुलिस ने इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए ट्रेजरी अधिकारी को पत्र लिखा गया है। फिलहाल यह राशि मांट थाने के मालखाने में जमा है। सुरक्षा के लिहाज से उसे ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। बिल्डर द्वारा रकम अर्जित करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश किए जाते हैं तो रुपये उसे वापस कर दिए जाएंगे।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर एचआर डीके 2428 की तलाशी ली गई। इसे चालक सुनील कुमार पुत्र अजय पाल सिंह निवासी अचिना ताल थाना बौद्धकला, चरखी दादरी (हरियाणा) चल रहा था। गाड़ी में अश्वनी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बिस्तौली, गुलहरिया, गोरखपुर बैठा था। इसमें दो करोड़ नकदी बरामद हुई। इस संबंध में आयकर टीम को बुलाकर रुपयों को सीज कर लिया गया है। कैश को ट्रेजरी में जमा कराने की प्रक्रिया थाना स्तर से शुरू कर दी गई है।
आयकर विभाग, आगरा की टीम की पूछताछ में अश्वनी सिंह ने बताया कि वो गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। यह पैसा उसने प्रॉपर्टी बेचान से कमाया है और इसे अपने घर ले जा रहा था। हालांकि वह रुपयों से संबंधित साक्ष्य मौके पर पेश नहीं कर सका। आयकर टीम ने उसे नोटिस जारी कर नकदी अर्जित करने के संबंध में साक्ष्य पेश करने को कहा है।