रायबरेली- ऊंचाहार में डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, मौके पर निस्तारण के लिए दौड़ाई टीमें, बांटे गए कम्बल

रायबरेली- ऊंचाहार में डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, मौके पर निस्तारण के लिए दौड़ाई टीमें, बांटे गए कम्बल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/​रायबरेली: जिले के ऊंचाहार तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में 'सम्पूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
​डीएम हर्षिता माथुर ने जानकारी दी कि समाधान दिवस में दोपहर तक लगभग 70 आवेदन प्राप्त हुए। ये शिकायतें मुख्य रूप से राजस्व, पुलिस और समाज कल्याण विभाग से जुड़ी थीं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 ऐसे संवेदनशील प्रकरणों को चिह्नित किया, जिनका निस्तारण आज ही किया जाना संभव था। इसके लिए डीएम ने तत्काल राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर उन्हें मौके के लिए रवाना किया, ताकि 'सेम डे डिस्पोजल' (उसी दिन निस्तारण) सुनिश्चित किया जा सके।
​समाधान दिवस में कई गंभीर मामले सामने आए। चड़रई निवासी किरण देवी ने बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन पर पड़ोसी द्वारा कब्जा किया जा रहा है और विवाद 10 महीने से चल रहा है, जिस पर डीएम ने दूसरे कानूनगो से पुनः पैमाईश के निर्देश दिए। वहीं, जमुनापुर के सुनील कुमार सिंह ने हाईकोर्ट और तहसीलदार के आदेश के बावजूद खलिहान की जमीन खाली न होने की शिकायत की। कल्याणपुर धूता के महेन्द्र साहू ने भी अपनी जमीन पर कब्जे और विपक्षियों द्वारा लेखपाल की पैमाईश न मानने की बात रखी, जिस पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
​कम्बल पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे
फरियादियों की समस्याएं सुनने के साथ ही प्रशासन का मानवीय चेहरा भी नजर आया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने तहसील परिसर में मौजूद जरूरतमंदों और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने बताया कि ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की भी निरंतर निगरानी की जा रही है।