रायबरेली - एसडीएम ने हवन पूजन कर सैकड़ो वर्ष प्राचीन मेले का किया शुभारंभ

रायबरेली - एसडीएम ने हवन पूजन कर सैकड़ो वर्ष प्राचीन मेले का किया शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली- क्षेत्र के मोन गांव में सैकड़ो वर्ष प्राचीन बाबा ओरीदास के मंदिर के मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी गौतम सिंह व ग्राम प्रधान श्यामकला द्वारा हवन पूजन के पश्चात कराया गया। शुक्रवार को बसंत पंचमी की सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइनों में खड़े रहे। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बसंत पंचमी के दिन से हवन पूजन व भण्डारे के बाद मेले की शुरुआत हुई। मोन गांव स्थित इस मंदिर पर लोगों की अटूट आस्था भी है। यहां लगने वाले विशाल मेले में रायबरेली जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों से भी लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। और ओरीदास बाबा पर  जलाभिषेक व दर्शन करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे उपजिलाधिकारी गौतम सिंह, ग्राम प्रधान श्यामकला व मेला कमेटी ने हवन पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ करने के बाद उपजिलाधिकारी ने मेले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मेले के व्यवस्थापक सीताराम, अमरेंद्र सिंह, रज्जन महराज, सुशील पांडेय, अंशुमान मिश्रा, धनंजय सिंह, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। बसंत पंचमी पर ओरीदास मंदिर मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में लखनऊ कैंट के कमांडो पहलवान ने कानपुर के कुलदीप पहलवान को हराकर फाइनल कुश्ती का खिताब जीता। इसके पहले गैर जनपदों व क्षेत्रीय पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां हुई। जिसमें लखनऊ के सचिन, मोहित व चंदन आदि का बेहतर प्रदर्शन रहा। दंगल में विजेता और उपविजेता पहलवानों को आयोजक समीर सिंह उर्फ आशू सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष सिंह, राम यश सिंह, धनंजय सिंह, मनोज सिंह, श्यामचंद सिंह, सीताराम अमरेंद्र सिंह , विद्याकांत अवस्थी, अमरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।