रायबरेली-देर रात एसडीएम ने रैन बसेरो का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली-देर रात एसडीएम ने रैन बसेरो का किया औचक निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावा- रायबरेली-आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले भव्य एवं दिव्य महाकुंभ को लेकर स्थानीय शासन एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में कुंभ मेले की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए बीते बुधवार की देर रात लगभग 11:30 के आसपास उपजिला अधिकारी महाराजगंज सचिन यादव ने बछरावां थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ  नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बने अस्थाई रैन बसेरो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों के अंदर ठहरे लोगों से बातचीत कर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नाl हो, इसकी भी जानकारी प्राप्त की और नगर पंचायत के कर्मचारियों को रैन बसेरो के पास अलाव के साथ-साथ प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं को उत्तम रखने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान सभासद नदीम रायनी, मनोज कुमार सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।