रायबरेली-SDM ने चलाया तबादला एक्सप्रेस,,,,,

रायबरेली-SDM ने चलाया तबादला एक्सप्रेस,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र में 3 लेखपालों के प्रमोशन के बाद खाली हुई सर्किल एवं कुछ लेखपालों के कारनामों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उप जिलाधिकारी ने कई लेखपालों के क्षेत्रों में बदलाव करते हुए लेखपालों को नई तैनाती दी है ।
उप जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तीन साल अधिक से समय से एक ही सर्किल में जमे लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में जहां परिवर्तन किया गया है। वहीं तीन लेखपालों के प्रोन्नत के बाद खाली हुए क्षेत्रों में नई तैनाती मिली है। इसी क्रम में कई वर्षों से लगातार एक ही सर्किल में जमे व विवादों के घेरे में रहे पुष्पेंद्र सोनकर को ऊंचाहार से हटाकर जगतपुर देकर उन्हें टाघन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके स्थान पर रितेश सिंह रितेश सिंह को जगतपुर से ऊंचाहार में तैनाती दी गई है। वहीं तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही सर्किल में जमे विनोद कुमार मौर्य को इटौरा बुजुर्ग में तैनाती दी गई है। इटौरा बुजुर्ग में तैनात अमर बहादुर सिंह का कानून पद पर प्रमोशन हो गया था। रामसांडा में तैनात प्रमोद गुप्ता को खोजनपुर तैनाती करके सवैयाधनी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है इसके अलावा कमोली में तैनात आलोक अवस्थी को गंगश्री में तैनात करते हुए कमोली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इसके अतिरिक्त गंगश्री में तैनात अभिषेक पाल को भुवाल पुर में तैनात किया गया है । भुवालपुर में तैनात विकास यादव को सराय सहीजन तैनाती दी गई है इसके अलावा रविकांत केसरवानी को गंगेहरा गुलालगंज के साथ ही रसूलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इसके अलावा मतरौली में तैनात सुशील प्रकाश को रामसंडा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ।इसके अलावा दिलौली में तैनात अज तिवारी को कैथवल में पोस्ट कर खरौली  का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मिर्जापुर ऐहरी में तैनात आदित्य सिंह को डिलौली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों का तीन साल से ज्यादा एक ही क्षेत्र में रहते हुए हो गया था। शासन की मंशानुरूप फेरबदल किया गया है।