रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत,,,,,

रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत,,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाजार गया ट्रैक्टर चालक दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
     पचखरा गांव निवासी शीबू 29 वर्ष पुत्र चैतू पास के एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था। बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक से गांव स्थित बाजार से सब्जी खरीदने गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर वह उछलकर खेत में जा गिरा। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे, और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था। कोतवाल अजय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।