रायबरेली-बाल श्रम न कराने के विषय में किया गया जागरूक

रायबरेली-बाल श्रम न कराने के विषय में किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन अभियान सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएचटीयू, सीडब्लूसी, बाल संरक्षण इकाई एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सरेनी थाना क्षेत्र के सरेनी बाजार में आज कार्यवाही की गई, जिसमें तीन बच्चों का चिन्हांकन किया गया तथा दुकानदारों को बाल श्रम न कराने के विषय में जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को 18 वर्ष की कम आयु के बच्चों से बाल श्रम न कराया जाए के लिए निर्देशित किया गया। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री शशि सिंह, शिव शंकर पाल व मान सिंह बाल कल्याण समिति से सदस्य/प्रदत्त शक्ति प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मिलिंद कुमार द्विवेदी, एएचटीयू उप निरीक्षक राशिद खान, वरिष्ठ महिला आरक्षी संगीता मिश्रा, आरक्षी रविंदर तथा स्थानीय थाना सरेनी एसएचओ रमेश चंद्र यादव उपस्थित रहे।