Raibareli-छुट्टा जानवर की टक्कर से 32 वर्षीय महिला की मौत।

Raibareli-छुट्टा जानवर की टक्कर से 32 वर्षीय महिला की मौत।
Raibareli-छुट्टा जानवर की टक्कर से 32 वर्षीय महिला की मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो.945 1130 505


मोटरसाइकिल चालक व बच्चे बाल बाल बचे।


सलोन-कोतवाली क्षेत्र के कमालगंज बाजार के पास छुट्टा जानवर से मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि इस घटना में मोटरसाइकिल चालक व  दो बच्चो को हल्की चोटे आई है। कोतवाली क्षेत्र के केवली महिमा निवासी अवधेश की 32 वर्षीय पत्नी माधुरी 10 वर्षीय रिया 7 वर्षीय आर्यन के साथ अपने देवर विजय कुमार की मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने मायके लहुरे पुर गई थी। मंगलवार की देर शाम जब मायके से ससुराल को वापस लौट रही थी तभी रास्ते में रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित कमालगंज बाजार के पाठकपुर मोड़ के सामने एक छुट्टा जानवर आकर मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी सड़क पर गिर गए आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उठाकर सी एच सी सलोन  ले गए। अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई कि घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। फिर हाल इस घटना से मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।