Raibareli-BMPS के दसवीं के छात्र- छात्राओं ने बैसवारा क्षेत्र में रहे अव्वल

Raibareli-BMPS के दसवीं के छात्र- छात्राओं ने बैसवारा क्षेत्र में रहे अव्वल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-विगत वर्षों की भांति पुनः एक बार फिर बीएमपीएस.लालगंज के छात्र छात्राओं ने बैसवारा क्षेत्र  में बीएमपीएस की महत्ता को दर्शाया ।  सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा घोषित सत्र 2021-22 कक्षा-10 के परीक्षा परिणाम  में प्रिया कुमारी ने 98%अंकों के साथ प्रथम, आयूषसिंह 97.8% अंकों के साथ द्वितीय व आदित्य  यादव  97.0% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सना ने  96%अंक,सिमरन ने 95.4 % अंक ,साक्षी वर्मा  93.0 % अंक,प्रियांशी सिंह 92.6 % अंक ,विशाल  सिंह  91.2%अंक ,ज्योत्सना सिंह 90.6 %अंक, श्रेया पटेल 90.6%अंक, सिमरा अख्तर  90.0 %अंक, लाकर बैसवारा क्षेत्र में बीएमपीएस की पताका फहराया । विद्यालय में 87 छात्रों ने 90% से 70% से अधिक अंक हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया।आयुष सिंह ने साइंस में100 अंक;मैथ में 99अंक ,सोसल साइंस में99अंक,प्रिया कुमारी ने साइंस में100 अंक,मैध में 99 अंक ;आदित्य यादव ने मैथ में 99 अंक हासिल कर बैसवारा क्षेत्र में बीएमपीएस लालगंज की महत्ता सिद्ध की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुनील सिंह,प्रबंधक शान्तनु सिंह व प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह  इस शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों की लगन व उनके द्वारा विषम परिस्थितियों में किये गए परिश्रम को दिया। वही विद्यालय की प्रधानाचार्य  अभिषेक रंजन  ने शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों व अभिभावकों के आपसी सामंजस्य को दिया।शानदार परीक्षा परिणाम से अभिभूत प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने भविष्य  में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था करने की बात कही।  इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उन्हें सफलता के चरम शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मनीष अवस्थी, विनय श्रीवास्तव, विकास सिंह ,महेश प्रताप सिंह; अंजू श्रीवास्तव, संदीप पांडे ,सुधीर सिंह, बुधराज,  आदित्य सिंह, विजय प्रताप सिंह ,यश बहादुर यादव, सहित समस्त विद्यालय कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी