रायबरेली-कांग्रेस ने पकड़ ली भाजपा की वोट चोरी - राहुल गांधी

रायबरेली-कांग्रेस ने पकड़ ली भाजपा की वोट चोरी  - राहुल गांधी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने  भारतीय जनता पार्टी "बीजेपी" पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में बीजेपी द्वारा की जा रही "वोट चोरी" पकड़ ली है और इसके ठोस सबूत हैं। वह ऊंचाहार के सवैया तिराहा के पास स्थित एक रिटोरेंट के प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
      राहुल गांधी शाम करीब 4 बजकर सात मिनट  पर यहां पहुंचे। उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया ।उसके बाद अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का उत्साह आवर्धन करते हुए कहा कि आप मेरी ताकत हो राहुल गांधी ने और चोरी के मुद्दे पर कहा कि वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा डरी हुई है और अब देश की जनता इनकी हकीकत जान चुकी है ।कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती थी और संविधान की रक्षा के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई आप सभी को मिलकर लड़नी होगी। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह, विजय शंकर अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।

एनटीपीसी अतिथि गृह पहुंचे राहुल गांधी 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के बाद राहुल गांधी करीब 5 बजे एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतीत गृह पहुंचे। जहां पर एनटीपीसी के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी यही पर रात्रि विश्राम करेंगे । गुरुवार की सुबह वह एनटीपीसी के अति विशिष्ट अतीत ग्रह में क्षेत्र के आम लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। 

रातों रात पूर्व विधायक ने बनवा दी सड़क 

राहुल गांधी के आगमन से पूर्व नगर की पुरानी रेलवे क्रॉसिंग के पास बने ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड को  रातों-रात दुरुस्त किया गया ।राहुल गांधी को इसी मार्ग से एनटीपीसी जाना था। यह मार्ग इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था कि आवा गमन पूरी तरह बंद था ।इस मार्ग में बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे बने हुए थे और उन गड्ढे में कीचड़ भरा हुआ था। राहुल गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने मंगलवार की रात करीब 500 मीटर लंबे इस मार्ग पर गिट्टी डलवाई और इसकी मरम्मत करवाकर इसे चलने योग्य बना दिया ।बुधवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार सोकर उठे तो सड़क की बदली सूरत देखकर उनके चेहरे खिल उठे। यहां पर मोटर पार्ट्स की दुकान करने वाले मोहम्मद मुशीर ने बताया कि यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी दुकानदारों का व्यवसाय चौपट था। फिलहाल पूर्व विधायक द्वारा इसकी मरम्मत करवा दी गई है। जिससे दुकानदारों को काफी खुशी है।