रायबरेली-हर गांव और हर माजरा पक्के मार्ग से जुड़ना ही हमारा सपना है, मनोज कुमार पान्डेय,,,

रायबरेली-हर गांव और हर माजरा पक्के मार्ग से जुड़ना ही हमारा सपना है, मनोज कुमार पान्डेय,,,
रायबरेली-हर गांव और हर माजरा पक्के मार्ग से जुड़ना ही हमारा सपना है, मनोज कुमार पान्डेय,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-विधायक व विधानसभा के मुख्य सचितक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गुरुवार को विकासखंड जगतपुर की ग्राम पंचायत सुदामापुर में सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया। वहीं टांगन में निर्मित दो सौ मीटर सीसी रोड दौलतपुर संपर्क मार्ग का लोकार्पण सहित एक दर्जन नवनिर्मित मार्गों का लोकार्पण किया सुदामापुरी में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा विकास ही उनकी पूंजी है और क्षेत्र को समग्र विकास से जोड़ना ही एकमात्र लक्ष्य है श्री पांडे ने कहा कि हर गांव और हर माजरा जब तक पक्के मार्ग से जुड़ नहीं जाएगा और वहां रहने वाले लोगों के आने-जाने का मार्ग सुगम नहीं हो जाएगा तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे श्री पांडे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पिछले तीन दशक से उपेक्षित ऊंचाहार आज विकास की ओर बढ़ रहा है श्री पांडे


-

 ने कहा कि चाहे वह स्वास्थ्य व्यवस्था हो या विद्युत प्रकाश व्यवस्था हो और चाहे पेयजल की व्यवस्था हो ऊंचाहार में जहां नए चार सामुदायिक केंद्र बने वहीं ऊंचाहार में आईटीआई कॉलेज और कई सरकारी शिक्षा के संस्थान बने हैं इस अवसर पर श्री पांडे ने अत्यंत निर्धन माता बहनों को साड़ियों का वितरण भी किया श्री पांडे ने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त करते हुए कहा किहर बच्चे हुए विकास कार्य पर उनकी निगाह है सब के सहयोग और समर्थन से सतत विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा इस अवसर पर प्रधान सुदामापुरी राजू सिंह प्रधान के के पटेल प्रधान रमेश मिश्रा प्रधान रमेश यादव प्रधान शिवनारायण सिंह प्रधान शिवप्रसाद पासी प्रधान राम प्रसाद पासी पंकज सिंह सहित गणमन नागरिक उपस्थित रहे