Raibareli- ब्लाक आने वाले हर पंचायत प्रतिनिधि को सचिव व बीडीओ सम्मान दे, दिनेश प्रताप सिंह

Raibareli- ब्लाक आने वाले हर पंचायत प्रतिनिधि को सचिव व बीडीओ सम्मान दे, दिनेश प्रताप सिंह
Raibareli- ब्लाक आने वाले हर पंचायत प्रतिनिधि को सचिव व बीडीओ सम्मान दे, दिनेश प्रताप सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-शुक्रवार को ब्लाक सभागार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह का ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ,प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, बीडीओ तेजराम वर्मा ने मंत्री को भगवान राम दरबार की प्रतिमा भेंट की।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए क़ई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है अभी हाल ही में जिले के जीआईसी मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी गई थी।किसान वर्तमान में बागवानी के तहत फल फूल व वैदिक खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।विभाग के अधिकारी लगातार गांवों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।उन्होंने एमएलसी चुनाव में एक तरफा मतदान करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह निर्वाचित विधायक व सांसद को प्रोटोकॉल के तहत विभाग के सचिव द्वारा सम्मान दिया जाता है उसी तरह ब्लाक आने वाले हर पंचायत प्रतिनिधि को सचिव व बीडीओ सम्मान दे ,अगर ऐसा नहीं किया जा रहा तो प्रतिनिधि इस बात की जानकारी हमको दे हम बतायेंगे की प्रतिनिधियों को कैसे सम्मान दिया जाता है।

वहीं उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी मंडी की स्थापना होगी जहां किसानों को बाजार भाव, पेट्रोल पंप,कोल्ड स्टोरेज व किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी की सुविधा मुहैया हो सकेगी, जिसके लिये ऊंचाहार के किसानों को लालगंज की मंडी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौधरी,जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अभिलाष कौशल, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह,राजकुमार तिवारी, ग्राम प्रधान धनराज यादव, आनंद पाण्डे, मनीष सिंह, रामफेर पटेल, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार,आनंद तिवारी, सुधीर गुप्ता, पुत्तीलाल मौर्या,आशीष पांडेय, सन्दीप पटेल, मनीष कौशल, राजेंद्र कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।