रायबरेली-मुख्यमंत्री के आगमन की आहट पर चला बुलडोजर , हटाया गया अतिक्रमण

रायबरेली-मुख्यमंत्री के आगमन की आहट पर चला बुलडोजर , हटाया गया अतिक्रमण

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सड़क मार्ग द्वारा संभावित प्रयागराज के दौरा को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ है , सोमवार को नगर क्षेत्र में राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया , जिसमें पटरी दुकानदारों पर असर पड़ा है ।
        महाकुंभ को तैयारी के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सड़क मार्ग से प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है । सी एम के दौरे को देखते हुए सोमवार को एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी , सीओ अरुण कुमार नौहार , कोतवाल संजय कुमार ने  नगर क्षेत्र में राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया । जिसमें सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों , होर्डिंग आदि पर बुलडोजर चला । इस दौरान पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल रहा । दुकानदार अपना अपना सामान लेकर इधर उधर सुरक्षित करने के लिए भागते रहे । यह अभियान नगर पंचायत की सीमा में चलाया गया । नगर के मनी का पुरवा से लेकर मदारीगंज तक सड़क के दोनों ओर यह अभियान चला है ।

डीएम ने देखा बाईपास निर्माण 

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्दे नजर ऊंचाहार पहुंची और उन्होंने राजमार्ग के चौड़ीकरण के पुल , राजमार्ग के बाईपास निर्माण की प्रगति देखी तथा एनएचएआई के अधिकारियों से बात करके दिशा निर्देश दिया ।