रायबरेली- प्रेमी प्रेमिका और परिवार के बीच चले हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद सदा सदा के लिए एक हुए प्रेमी युगल,,,

रायबरेली- प्रेमी प्रेमिका और परिवार के बीच चले हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद सदा सदा के लिए एक हुए प्रेमी युगल,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- कहते हैं कि जब प्रेम परवान चढ़ता है तो न सूरत न उम्र की सीमा देखता है। न जाति धर्म और न ऊंच नीच देखता है। उसे बस अपना प्रेम की सिवा कुछ मायने नहीं रखता। 
ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है। एक प्रेमी युगल ने फॉर से भागकर शादी कर ली और हमेशा एक दूसरे के साथ रहने के किया वचनबध्य कर लिया। कोतवाली गेट पर दोनों प्रेमियों और उनके परिवार के बीच घण्टों हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। और आखिरकार दोनों के की भी अलग नहीं कर पाया। 
         मामला कोतवाली क्षेत्र कंदरावाँ है। इस गाँव के रहने वाले राजकुमार (काल्पनिक नाम) को जगतपुर की रहने वाली अपनी बुआ की बेटी संगीता(काल्पनिक नाम) के साथ पहले मेल जोल चला फिर दोस्ती और उसके दोस्ती प्यार में बदल तब्दील हो गई। उनका प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। दोनों के परिवार उनके प्यार के खिलाफ थे। दोनों प्रेमियों के प्यार में रोड़ा बने परिवार को दरकिनार कर प्रेमी युगल ने घर से भागकर मन्दिर में शादी रचा ली। परिवार वालों को पता चला तो शुक्रवार को मामला कोतवाली पहुंचा क्यों कि प्रेमी युगल बालिग हैं तो कोई अपराध न होने पर पुलिस ने भी किसी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया। किंतु कोतवाली गेट पर दोनों प्रेमी युगल और उनके परिवार के बीच घण्टों तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों के परिवार ने एक दूसरे को समझाया सामाजिक बुराईयों ओर रिश्तेदारों में बेइज्जती करनी का हवाला दिया किन्तु दोनों नहीं पसीजे वे एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे दोनों ने सदा सदा के लिए साथ रहने का फैसला ले लिया ओर एक दूसरे को वचनबध्य कर लिया। घण्टों चले ड्रामा के बाद दोनों के परिवार वालों को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा और दोनों को कागजी कोरम पूरा कराने के बाद उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी।