रायबरेली-ऊंचाहार में आरक्षी आशीष पाल की भावभीनी बिदाई स्थानीय लोगों ने फूल‑माला पहना दिया प्रतीक चिह्न

रायबरेली-ऊंचाहार में आरक्षी आशीष पाल की भावभीनी बिदाई स्थानीय लोगों ने फूल‑माला पहना दिया प्रतीक चिह्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- रायबरेली में तैनात एक आरक्षी के अंतर्जनपद तबादला होने पर स्थानीय लोगों ने उनके बिदाई समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर भावभीनी बिदाई दी। 
       ऊंचाहार कोतवाली में तैनात आरक्षी आशीष पाल का सात साल बाद गैर जनपद गोरखपुर के लिए तबादला हो गया। वर्तमान समय में वह डायल 112 में तैनात थे। रविवार को उनके तबादले की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने नगर के एक होटल में उनका बिदाई समारोह का आयोजन किया। 
 गुड्डन यादव की मौजूदगी में आरक्षी आशीष पाल को दर्जनों लोगों ने फूल माला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर पहनाकर भावभीनी बिदाई दी। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस विभाग में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद किया गया। 
इस दौरान रोहित पाल, विमलेश पाल, विजय पाल, सुनील पाल, जितेन्द्र पाल, राघवेन्द्र पाल, मनोज पाल, संजय पाल धर्मेन्द्र यादव, संतोष पाल, और मुकेश पाल मौजूद रहे।