रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ ने कार्तिक पूर्णिमा मेले पर जिलाप्रशासन को किया आमंत्रित

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ ने कार्तिक पूर्णिमा मेले पर जिलाप्रशासन को किया आमंत्रित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं डलमऊ महोत्सव 2025 का शुभारंभ — जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हुए आमंत्रित

रायबरेली- ऐतिहासिक नगरी डलमऊ में इस वर्ष भव्य रूप से आयोजित होने जा रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं डलमऊ महोत्सव 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। नगर पंचायत डलमऊ के अध्यक्ष पं. श्री बृजेश दत्त गौड़ ने कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु जिलाधिकारी रायबरेली एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली को ससम्मान आमंत्रित किया है।

अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि इस बार डलमऊ महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और लोक कला कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। गंगा तट पर लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। प्रशासन और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयासों से इस वर्ष का आयोजन ऐतिहासिक बनने की उम्मीद है।