रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवको को मारी जोरदार टक्कर, ट्रामा सेंटर रेफर

रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवको को मारी जोरदार टक्कर, ट्रामा सेंटर रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव के निकट बांदा बहराइच राजमार्ग पर गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जब सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवक ललित पुत्र दिनेश उम्र 24 वर्ष एवं अंकित पुत्र राजाराम निवासीगण पश्चिम गांव अपनी बाइक से उक्त राजमार्ग होते हुए पश्चिम गांव की तरफ से गुरबक्शगंज की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एवं लखनऊ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार चालक राजेंद्र कुमार पुत्र सूरजपाल, सर्वेश कुमार पुत्र रामकुमार एवं सरिता निवासीगण हथगाँव थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार बाइक समेत मार्ग के किनारे स्थित पानी से भरी पुलिया की एक गहरी खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर लगने के बाद कार का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परंतु कार सवार पूरी तरह सुरक्षित है। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा दोनों बाइक सवार घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों घायलो का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, पुलिस बल मौके पर मौजूद है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।