Raibareli-एनटीपीसी की पाइप लाइन हुई लीकेज चारों ओर हुआ जल मग्न

Raibareli-एनटीपीसी की पाइप लाइन हुई लीकेज चारों ओर हुआ जल मग्न
Raibareli-एनटीपीसी की पाइप लाइन हुई लीकेज चारों ओर हुआ जल मग्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में कोयला और पानी से बिजली बनाने के बाद कोयले की राख को पानी में घोल पाइप लाइनों के सहारे अरखा राख निस्तारण केंद्र ले जाया जाता है। मुगल पुर गांव के पास पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण कोयले का राख युक्त पानी सड़क गिर रहा है। जिसकी वजह से लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। सूचना के बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार मौके तक नहीं पहुंचा।

         एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में विद्युत उत्पादन के लिए छह इकाइयां स्थापित की गई है। जिसमें इकाई नंबर एक से लेकर पांच तक 210, 210 व छठीं इकाई पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है। इस तरह से इस परियोजना से 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस परियोजना की सभी इकाइयां कोयला और पानी पर आधारित है। बिजली बनाने के बाद निकलने वाली राख को लोहे की मोटी मोटी पाइप लाइनों के सहारे अरखा गांव के पास निस्तारण केंद्र बनाकर निस्तारित किया जाता है। मंगलवार की सुबह अरखा निस्तारण केंद्र के जाने वाली पाइप लाइन फूट जाने की वजह से मुगलपुर गांव के पास रिसाव होने लगा। जिसकी गर्म राख की मोटी फुहारें बीच सड़क पर गिरने लगी। जिस कारण इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बंद हो गया। गांव के इशाक अहमद, मो यूनुस, अल्ताफ, राजेश कुमार, राम कुमार आदि ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव होने की सूचना परियोजना प्रबंधन को दी गई है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा।