Raibareli-तालाब में उतराता मिला बुजुर्ग का शव,मचा हड़कंप*

Raibareli-तालाब में उतराता मिला बुजुर्ग का शव,मचा हड़कंप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बाबा बाल्हेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब में मिला बुजुर्ग का शव*

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा*


लालगंज-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के ऐहार अंतर्गत सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब में एक बुजुर्ग का उतराता शव मिलने से सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया!वहीं स्थानीयों ने तत्काल मामले की सूचना लालगंज पुलिस को दी! वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया व कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है!वहीं मृतक की पहचान दीनानाथ यादव के रुप में हुई!मृतक के पुत्र भोलानाथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पिता

 दीनानाथ यादव पुत्र स्वर्गीय शिवबालक यादव निवासी ग्राम पूरे अजबी पोस्ट ऐहार थाना लालगंज मंगलवार की प्रातः 3 से 4 के बीच घर से किसी को बिना बताए बाल्हेश्वर मंदिर दर्शन हेतु आए थे,मंदिर परिसर के तालाब में हाथ पैर धोते समय पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गए और तकरीबन अपरान्ह 2:30 बजे लोगों ने उनकी लाश को तालाब में तैरते हुए देखा जिसके बाद मुझे मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई तभी मैं मंदिर में आया और पहचान की!वहीं थानाध्यक्ष लालगंज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दीनानाथ यादव प्रतिदिन मंदिर दर्शन हेतु आते थे और प्रथम दृष्टया अचानक हांथ पैर धुलते समय लगी काई में पैर फिसलने से तालाब में गिर गए,जिससे उनकी मौत हो गई!फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी!