15 साल बेटी-बेटी करता रहा ससुर, अंदर-अंदर बना रहा था 'डर्टी पिक्चर', आधी रात बन गया पति!

15 साल बेटी-बेटी करता रहा ससुर, अंदर-अंदर बना रहा था 'डर्टी पिक्चर', आधी रात बन गया पति!

-:विज्ञापन:-

महिला कई अरमानों के साथ अपना घर छोड़ ससुराल आती है. अपने मां-बाप को छोड़ किसी और के माता-पिता की सेवा करती है. उसका पूरा घर संभालती है. इस दौरान महिला अपनी पहचान को पति के अनुसार बदल लेती है.

लेकिन इसके बाद भी कुछ पतियों को अपनी पत्नी की कही बातों पर यकीन नहीं होता. इसी बात का फायदा उठाते हैं ससुराल वाले. कई बार पति का पत्नी पर विश्वास ना करना ही क्राइम का आधार बन जाता है.

अजमेर में एक महिला के ससुर और देवर ने मिलकर उसका बलात्कार किया. जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो वो महिला पर ही गुस्सा उतारने लगा. अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. इसके बाद बेसुध हालत में मिली महिला को पुलिस ले गई. परिजनों को बुलाने के बाद महिला पहले उनके साथ मायके चली गई और बाद में रामगंज थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवर और ससुर ने बनाया हवस का शिकार
महिला का आरोप है कि उसके ससुर और देवर ने उसके साथ बलात्कार किया है. महिला का कहना है कि उसे धोखे से कोई नशीली चीज खिला दी गई थी. इसके बाद उसका रेप हुआ. जब महिला को होश आया तब तक उसकी इज्जत लूट गई थी. महिला ने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. उलटे उसने महिला को घर से निकाल दिया. अकेली जयपुर जाने के क्रम में उसे चक्कर आ गया, जहां से पुलिस उसे थाने ले आई.

पंद्रह साल पहले हुई थी शादी
महिला ने बताया कि उसकी शादी पंद्रह साल पहले हुई थी. उसने अपने ससुर की पिता सामान सेवा की थी. अपने देवर को बेटे की तरह समझती थी. ससुर भी उसे बेटी कहकर पुकारते थे. लेकिन उसने कभी सोचा नहीं था कि पंद्रह साल बाद उसे ये दिन देखने को मिलेंगे. फिलाहल महिला अपने मायके में रह रही है. पुलिस इस पूरे

मामले की जांच करने में जुट गई है.