नोएडा की विवादित CEO रितु माहेश्वरी को मिल सकती है अहम तैनाती, काम को लेकर SC ने की थी गंभीर टिप्पणियां
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
नोएडा की विवादित CEO रितु माहेश्वरी को आने वाले समय में अहम तैनाती दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि उन्हें आवास आयुक्त बनाया जा सकता है। बता दे कि हाईकोर्ट ने रितु माहेश्वरी पर कई गंभीर टिप्पणियां की थी और उनके काम पर गंभीर सवाल उठाए थे।
साथ ही माहेश्वरी के खिलाफ हाईकोर्ट ने NBW जारी किया था। दरअसल भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन तब रितु माहेश्वरी हाजिर नहीं हुईं। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ ने नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी के खिलाफ अवमानना मामले पेश नहीं होने पर जारी गैर ज़मानती वारंट के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
नोएडा ऑथरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने अवमानना मामले में पेश नहीं होने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से अपने खिलाफ जारी गैर ज़मानती वारंट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। और फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर बची हैं। वहीं सोचने वाली बात ये है की पंचम तल में माहेश्वरी जैसी अफसर को संरक्षण कौन दे रहा?