रायबरेली में बहुचर्चित अतुल तिवारी हत्याकांड का मामला,नामजद आरोपी अजय वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली में बहुचर्चित अतुल तिवारी हत्याकांड का मामला,नामजद आरोपी अजय वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: बहुचर्चित अतुल तिवारी हत्याकांड का मामला

पुलिस ने नामजद आरोपी अजय वर्मा को किया गिरफ्तार

4 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा था दर्ज

एक अभियुक्त की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

दो अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

अन्य दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के पुलिस कर रही प्रयास

बीते दिनों ट्रैक्टर में फंसा कर युवक की पीट पीट कर की गई थी हत्या

नाली के विवाद में कई गई थी अतुल की हत्या

सरेनी थाना क्षेत्र के मौनी मोहल्ले की थी पूरी घटना