प्रदेश में कहर बनकर टूटी बारिश, 22 लोगों की मौत, आपदा से हुई जनहानि पर सीएम ने जताया दुख
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश में दो दिन से बारिश कहर बनकर टूटी है. राजधानी लखनऊ समेंत प्रदेश के अन्य हिस्से में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश में सबसे ज्यादा क्षति राजधानी लखनऊ में हुई है. पूरे प्रदेश में इस बारिश से जान माल का काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश में हुई पिछले दिनों की बारिश में अभी तक 22 लोगों की मौतें हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ मे हुई है, जहां पर एक ही परिवार के 9 लोगों की जिंदगी ये बारिश लील गई. राजधानी में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते लोगों को भारी नुकसान हुआ.
वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी भारी बारिश के कारण जानमाल के नुकसान की खबरे सामने आई है. पूरे प्रदेश में 24 घण्टे में भारी बारिश से 22 जानें गईं हैं. सीएम ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. प्रदेश के लखनऊ,उन्नाव,फतेहपुर,झांसी में भारी बारिश के चलते जनहानि हुई है. साथ ही रायबरेली,प्रयागराज, सीतापुर, कन्नौज और सोनभद्र में आपदा से जनहानि हुई है. इस आपदा में हुई जनहानि को लेकर सीएम नें गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी नें दिवंगतों के परिजनों को आर्थिक मदद के निर्देश दिये है. मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. इसी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए है. सीएम ने निर्देशित करते हुए कहा है कि घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था तत्कील प्रभाव से की जाए.
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से लागातार भारी बारिश हो रही है. इसको लेकर मौसम विभाग नें अलर्ट भी जारी किया था, बावजूद इसके प्रशासन की तैयारियां नकाफी साबित हुई हैं, बारिश से प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. पिछले दिनों हुई बारिश में प्रदेश में 22 लोगों की जिंदगी को लील गई है.