छोटी दीपावली पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पॉलिसी को दी मंजूरी

छोटी दीपावली पर दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पॉलिसी को दी मंजूरी

-:विज्ञापन:-

दिवाली से पहले दिल्ली वालों को आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने अब लोगों को अपनी सुविधा के मुताबिक मन चाहे सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी है। इसको लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ नीति को भी मंजूरी दे दी है। इस सुविधा के लागू होने के बाद अब दिल्ली वाले अपनी सुविधानुसार 22 सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में से किसी में भी आनलाइन अपाइंटमेंट ले सकेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। वहां प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त हो या फिर किसी अन्य तरीकों से प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड करवाना हो तो सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है। आमतौर पर सब-रजिस्ट्रार ऑफिस को लेकर कई प्रकार की शिकायतें भी सरकार को अलग-अलग माध्यम से मिलती रहती हैं।

एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ नीति की शुरुआत

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इन समस्याओं को हल करने के लिए एक नई पॉलिसी ‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ नीति की शुरुआत की जा रही है। इस नीति के तहत लोगों को अगर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवानी है तो वे दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जा सकते है। अब लोगों को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए केवल किसी एक सब-रजिस्ट्रार ऑफिस तक सीमित नहीं रहना होगा।

इस नीति के तहत लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता की खत्म हो जाएगी और लोग अपनी सुविधानुसार दिल्ली सरकार के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी के लिए भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे