Raibareli-स्कूलों के कायाकल्प में आगे आए ग्राम प्रधानः बीडीओ जितेन्द्र सिंह

Raibareli-स्कूलों के कायाकल्प में आगे आए ग्राम प्रधानः बीडीओ जितेन्द्र सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

एसएमसी अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों की गोष्ठी में बीईओ ने कहा, ग्राम प्रधानों के हाथ में कायाकल्प

राही और अमावां ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और एसएमसी अध्यक्ष के साथ हुई बैठक 

रायबरेली-परिषदीय विद्यालयों का बेहतर से बेहतर कायाकल्प कराने के लिए ग्राम प्रधानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। अमावां ब्लॉक के ग्राम प्रधानों से खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर आप लोग चाह लें, तो अभी तक जहां पर भी कायाकल्प का कार्य नहीं हुआ हैं, वहां पर बहुत ही आसानी के साथ में शुरू हो सकता है। विद्यालय के कायाकल्प कराने की पूरी बागडोर ग्राम प्रधान के पास में ही है। 

अमावां की बीआरसी में आयोजित गोष्ठी में ग्राम प्रधानों से बीईओ रत्नामणि मिश्रा ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से विद्यालय का बेहतर तरीके से कार्य कराया जा सकता है। इस मौके पर निपुण भारत और डीबीटी पर शिक्षिकाओं की तरफ से नुक्कड़ नाटक किया गया। वहीं, हनी गुलाटी की तरफ से इसी मुद्दे को लेकर पैपेट शो किया गया। परिषदीय विद्यालय मंचितपुर, गोकुलपुर और बीबीपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता में टॉप करने वाले दिपांजलि, ऋषि जायसवाल, अपर्णा प्रजापति, आशीष कुमार और रिया को अतिथियों की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमावां भगौती सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार और मीना तिवारी ने किया।

 इस मौके पर ग्राम प्रधान ऋषि सिंह, राजेंद्र सिंह, आरएसएम ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, एआरपी अब्दुल मन्नान, रितेश कुमार, एसएस श्रीवास्तव, शलाउद्दीन अंसारी, जेपी रावत, सुनीता, शशिप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक प्रियदर्शी, संतन कुमार, विनोद कुमार, जगदीश यादव, मनोज राठौर, शशि सिंह, कमल, हरिचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

वहीं, राही ब्लॉक के ग्राम प्रधानों की गोष्ठी का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव रहे। इस मौके परिषदीय विद्यालय पूरे जमुनिहा, जगदीशपुर, भूएमऊ के बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर के छात्रों द्वारा डी0बी0टी0 पर नाटक प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय राजापुर के कक्षा 1 व कक्षा 3 के छात्रों द्वारा निपुण छात्र होने व एसेसमेण्ट निपुण लक्ष्य ऐप का डेमो दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी, राही बृजलाल द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।  ब्लॉक प्रमुख ने कायाकल्प के अवशेष कार्यों को शीर्घ ही पूर्ण कराने हेतु अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एआरपी अजय सोनकर, डा0 विनीत त्रिवेदी, डा0 रवीन्द्र यादव, दिलीप कुमार, योगेन्द्र मिश्रा ने निपुण लक्ष्य के बारे में विस्तृत चर्चा की।