Raebareli:शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक

Raebareli:शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक
Raebareli:शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट :शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

श्री गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार रायबरेली में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश विद्यालय समिति ऐहार के सभापति एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशुपति शंकर बाजपेई एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा एवं सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक रामकृष्ण बाजपेई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा में माल्यार्पण सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया l उक्त कार्यक्रम को गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ने विद्यालय में 25 वर्ष से अधिक समय तक शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक दिलीप द्विवेदी को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l  डॉक्टर कमलाकांत को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया l इसी कड़ी में शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवी शंकर प्रधान लिपिक, मनीष कुमार मिश्रा एवं अरुण कुमार पांडे लिपिक तथा विद्यालय के दफ्तरी राधेश्याम को 25 वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया l इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ तथा समस्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चित्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया l भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी एवं संगठन के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं सेवानिवृत शिक्षक को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट  कर सम्मानित किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के सभापति ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीखने की अपील की l आगामी वर्षों में विद्यालय में कृषि, गृह विज्ञान, एवं वाणिज्य तथा एनसीसी विभागों की मान्यता के प्रयास किए जाने पर जोर दिया एवं कक्षा 6 से कक्षा 12 तक प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का सुझाव भी प्रधानाचार्य को दिया l आगामी नवंबर माह में महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला का कार्यक्रम विद्यालय में कराए जाने की घोषणा की l विद्यालय के समस्त शिक्षकों कर्मचारियों को सम्मानित करने की प्रशंसा की l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कमलाकांत त्रिवेदी ने किया l  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का सम्मान, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया गया अंत में प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों शिक्षकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित  कर कार्यक्रम का समापन किया गया l