रायबरेली- दुकान पर बैठी युवती से छेड़छाड़ , विरोध करने पर धमकाया

रायबरेली- दुकान पर बैठी युवती से छेड़छाड़ , विरोध करने पर धमकाया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- दुकान पर बैठी युवती से सिगरेट लेने के बहाने अश्लील हरकत की गई है । युवती के चीखने चिल्लाने पर उसका पिता भागकर मौके पर पहुंचा तब युवक धमकी देकर भाग गया । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है । 
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा का है।गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर के पास परचून की दुकान खोल रखी है ।उसका कहना है कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी पुत्री को दुकान पर बैठाकर कर अपने घर खाना खाने चला गया था। इसी बीच गांव का एक युवक दुकान पर पहुंचा और सिगरेट लेने के बहाने उसने उसकी पुत्री का हाथ अपनी ओर खींचा। युवती ने उसका विरोध किया और चीखी चिल्लाई तो वह घर से भाग कर मौके पर पहुंचा। इस बीच युवक धमकी देते हुए मौके से भाग गया।उसकी दुकान पर उसकी बाइक भी छूट गई है। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। कार्यवाहक  कोतवाल सियाराम राजपूत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।