रायबरेली-गंदगी से पटी है गांव की नालियां, नहीं हो रही सफाई

रायबरेली-गंदगी से पटी है गांव की नालियां, नहीं हो रही सफाई

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की भारी भरकम टीम के बावजूद गांवों में गंदगी का अंबार है , सफाई कर्मी आते नहीं और गांव के लोगों का बसर गंदगी में हो रहा है ।
        ताजा मामला क्षेत्र के गांव माधौपुर पनवारी मजरे शुकुरुल्लापुर का है । गांव में कई माह से सफाई कर्मी नहीं पहुंचा है , जिसके कारण गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है । गांव के लोगों ने बताया कि गांव के दिनेश के दरवाजे से प्रदीप के दरवाजे तक करीब दो सौ मीटर नाली में गंदगी ही गंदगी है । नालियों की सफाई न होने से नालियां गंदगी से पट गई है । जिससे लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्ते में बहकर भरा होता है और इन्हीं रास्तों से कीचड़ से होकर पूरा गांव आवागमन करता है । ग्रामीणों ने इस मामले में कई बार अधिकारियों से शिकायत की , किंतु कोई भी जिम्मेदार ग्रामीणों के दर्द को सुनने वाला नहीं है । जबकि खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है । मामले में जांच करके न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी अपितु ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।